अमित शाह राष्ट्रपति भवन पहुंचे, शाम 7 बजे मोदी लेंगे शपथ, जुटने लगे दिग्गज

अमित शाह राष्ट्रपति भवन पहुंचे, शाम 7 बजे मोदी लेंगे शपथ, जुटने लगे दिग्गज



लोकसभा चुनाव 2019 में 2014 लोकसभा चुनाव से भी बड़ी जीत हासिल करने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। भावी मंत्रियों के साथ नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन में शाम सात बजे लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में 30 मई यानी गुरुवार को शाम सात बजे हो रहे पीएम नरेंद्र मोदी का शपथ-ग्रहण समारोह काफी भव्य होने वाला है, क्योंकि इस बार बिम्सटेक देशों के सभी नेताओं के साथ-साथ करीब 8 हजार बड़ी हस्तियां उपस्थित रहेंगी। राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में हो रहे पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष, राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्यपाल, फिल्मी सितारे, खिलाड़ी और राजनेता शामिल होंगे। यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी के साथ-साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। 


नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रपति भवन परिसर में दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. 2014 की तरह ही इस बार भी प्रधानमंत्री मोदी और उनके मंत्रिमंडल का शपथग्रहण मेगा इवेंट होने वाला है. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 6000 मेहमानों को न्यौता भेजा गया है. बाहरी मेहमानों में बांग्लादेश, श्रीलंका, म्यांमार, थाईलैंड, नेपाल और भूटान के प्रमुख शामिल होंगे. इसके अलावा सांसदों और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को न्यौता दिया गया है.


लगातार पहुंच रहे हैं दिग्गज...


सुपरस्टार रजनीकांत, आशा भोंसले, पीयूष गोयल समेत बड़े नेता शामिल होने राष्ट्रपति भवन पहुंच गए हैं. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, BJP दिग्गज लालकृष्ण आडवाणी, चीफ जस्टिस रंजन गोगोई भी राष्ट्रपति भवन पहुंचे.






 







Comments