चक्रवाती तूफान फानी (Cyclone Fani) ओडिशा में पुरी तट पर टकरा गया है. भुवनेश्वर, गजपति, केंद्रपारा और जगतपुर सिंह इलाके में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. तटीय जिलों में रेल, सड़क और हवाई यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.समुद्र तटीय प्रदेश ओडिशा में चक्रवाती तूफान फानी के कारण बारिश हो रही है और तेज हवाएं चल रही हैं. लोगों को शुक्रवार को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है. गोपालपुर समेत ओडिशा के तटीय इलाकों से 11 लाख से ज्यादा लोगों को हटाया जा चुका है. ओडिशा के साथ आस-पास के राज्यों में फानी तूफान के ज्यादा असर की आशंका है. आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड में भी तूफान को लेकर अर्लट जारी किया गया हैतूफान की दहशत ने पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों के लोगों की सांसें रोक रखी हैं. चक्रवाती तूफान तेजी से ओडिशा और आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ रहा है. तेज आंधी और भारी बारिश लोगों के दिल दहला रही है.ओडिशा के गंजम जिले में चक्रवाती तूफान फानी के कहर से बचाने के लिए तीन लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित ठिकानों तक पहुंचाया गया. 541 गर्भवती महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.क्रवाती तूफान फानी की वजह से ओडिशा के करीब 10 हजार गांव और 52 शहर प्रभावित होने का अनुमान है. ओडिशा में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का काम तीन दिन पहले से ही जारी है. सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए जा रहे लोगों के रहने के लिए करीब 900 तूफान आश्रय स्थल बनाए गएतूफान से बर्बादी और तबाही की आशंका से ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों की चिंता बढ़ रही है, तो ओडिशा सरकार की बेचैनी भी कम नहीं है. सरकार ने परिस्थितियों का सामना करने की हर संभव तैयारी कर रखा है.लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. ओडिशा के तटीय इलाकों से गुजरने वाली ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है, कई गाड़ियों के रास्ते भी बदले गए हैं. यहां तक की भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही बंद कर दी गई है.फानी तूफान की वजह से ओडिशा सरकार ने स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी कर दी है. लाइडस्पीकर के जरिए लोगों को घरों ना निकलने की सलाह दी जा रही है. वहीं NDRF की टीमों ने हर हालात से निपटने के लिए मोर्चा संभाल रखा है. गंभीर नुकसान की आशंका को देखते हुए आपदा प्रबंधन की टीमें हाई अलर्ट पर हैं.इस चक्रवात से गंजाम, गजपति, खुर्दा, पुरी एवं जगतसिंहपुर, केन्द्रपाड़ा, भद्रक, जाजपुर एवं बालासोर सहित ओडिशा के कई तटीय जिलों के काफी प्रभावित होने की आशंका है. इसी तरह पश्चिम बंगाल के पूर्वी एवं पश्चिमी मेदिनीपुर, हावड़ा, हुगली, झारग्राम और कोलकाता जिलों के साथ-साथ आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम, विजयनगरम और विशाखापत्तनम जिलों के भी इस तूफान से प्रभावित होने की आशंका है.
Comments