ट्रैफिक चालान के फोटो में गर्लफ्रेंड संग दि‍खा

अगर क‍िसी के घर ट्रैफिक का चालान पहुंच जाए तो उसके ल‍िए ये नाराजगी और कष्ट वाली बात होती है लेक‍िन कभी-कभी इसका उलट भी होता है. हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी बात ज‍िसमें ट्रैफ‍िक चालान पहुंचने के बाद उसके घर में खुश‍ियां ही आ गई. यह द‍िलचस्प मामला गुजरात के अहमदाबाद शहर का है.अहमदाबाद में ट्रैफिक पुलिस के ई-चालान ने एक प्रेमी जोड़े को शादी की कगार तक पहुंचा दिया. ट्रैफिक पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने पर शनिवार को वत्सल पारेख नाम के लड़के के घर चालान भेजा था. इस पर लड़के का फोटो था और इसमें बाइक पर उसकी प्रेमिका भी बैठी दिख रही थी.मीड‍िया रि‍पोर्टस के मुताब‍िक, इस मामले में खास बात यह रही कि शादी तय होने के बाद लड़के ने इस चालान के लिए अहमदाबाद पुलिस को ट्विटर के जरिए धन्यवाद भी दिया. लड़के ने ट्विटर पर अहमदाबाद पुलिस को टैग करते हुए लिखा क‍ि मुझे डाक के जरिए पुलिस का ये मेमो मिला. इसके साथ एक बेहद रोचक घटना भी हुई. इस मेमो के साथ आई फोटो में मैं और मेरी गर्लफ्रेंड दिख रहे थे. पहले मेरे माता-पिता उसके बारे में नहीं जानते थे, लेकिन इस मेमो के कारण वह अब सब जान गए हैं


Comments