मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ के लिए प्रचार में पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस परिवार महात्मा गांधी से लेकर सरदार वल्लभ भाई पटेल तक, मोहम्मद अली जिन्ना से लेकर जवाहर लाल नेहरू तक, इंदिरा गांधी से लेकर राजीव गांधी और राहुल गांधी तक की पार्टी है.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) छोड़कर कांग्रेस का दामन थामने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तारीफ की है. साथ ही उन्होंने जिन्ना को 'कांग्रेस परिवार' का सदस्य बताया है. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ के लिए प्रचार में पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस परिवार महात्मा गांधी से लेकर सरदार वल्लभ भाई पटेल तक, मोहम्मद अली जिन्ना से लेकर जवाहर लाल नेहरू तक, इंदिरा गांधी से लेकर राजीव गांधी और राहुल गांधी तक की पार्टी है.उन्होंने कहा कि भारत की आजादी और विकास में इन सभी का योगदान है. इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी में आया हूं और एक बार आ गया हूं तो अब मुड़कर कहीं वापस नहीं जाऊंगा शत्रुघ्न सिन्हा हाल ही में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं. कांग्रेस ने उनको पटना साहिब से ही लोकसभा का टिकट दिया है. सिन्हा अभी तक इसी सीट से बीजेपी के सांसद रहे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा का मुकाबला बीजेपी के रविशंकर प्रसाद से है.छिंदवाड़ा में लोगों को संबोधित करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने शायराना अंदाज में बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुछ तो मजबूरियां रही होंगी, वरना कोई यूं ही बेवफा नहीं होता.
कांग्रेस में शामिल होते ही मोदी-शाह पर बोला था हमलाशत्रुघ्न सिन्हा बीते कुछ महीनों से बीजेपी से नाराज थे. उनकी नाराजगी तब और बढ़ गई थी जब पार्टी ने पटना साहिब से उनका टिकट काटकर रविशंकर प्रसाद को दे दिया था. टिकट कटने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने आखिरकार बीजेपी से अलग होकर कांग्रेस से जुड़ने का फैसला लिया और रणदीप सुरजेवाला और बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्तिसिंह गोहिल की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थाम लिया.कांग्रेस से जुड़ते ही उनके निशाने पर पीएम मोदी और अमित शाह थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी में उन्होंने लोक शाही को धीरे-धीरे तानाशाही में परिवर्तित होते देखा. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मौजूदा बीजेपी नेतृत्व ने यशवंत सिन्हा, मुरली मनोहर जोशी, अरुण शौरी जैसे कद्दावर शख्सियतों को निपटा दिया गया.
Comments