पति-पत्नी चलाते थे अंतरराज्यीय गैंग,

दिल्ली पुलिस को एक अंतरराज्यीय गैंग को पकड़ने में कामयाबी मिली है जिसके सरगना एक पति-पत्नी हैं, जिन्होंने दिल्ली और एनसीआर के कई लोगों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था.



साउथ दिल्ली पुलिस के शिकंजे में लुटेरों का एक अंतरराज्यीय गैंग आया है. पुलिस ने इस गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. चौंकाने वाली बात ये है कि इस गैंग के सरगना एक पति-पत्नी हैं, जिन्होंने दिल्ली और एनसीआर के कई लोगों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था, लेकिन अब जाकर सलाखों के पीछे पहुंचे हैं.दरअसल 5 मार्च को एक महिला बैंक से करीब 1.50 लाख रुपये निकालने के बाद अपने पति और बच्चे के साथ बाइक पर सवार होकर जा रही थी. तभी कुछ लुटेरों ने बाइक को रुकवाकर बंदूक की नोंक पर 1.50 लाख रुपए और गोल्ड का सामान लूटकर मौके से फरार हो गए.इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी. इसके लिए  कई टीमों को गठित किया गया और जगह-जगह छापेमारी भी की गई. पुलिस ने सूचना के आधार पर पति-पत्नी को दिल्ली के जामिया नगर से गिरफ्तार किया गया. बताया जाता है कि गिरफ्तार जुबेर और उसकी पत्नी हुडा ही गैंग के मुख्य सरगना हैं.पुलिस जब इनके तीसरे साथी सद्दाम को पकड़ने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ पहुंची तो उसने पुलिस टीम पर ही फायरिंकरदीआरोपियों से पुलिस की पूछताछ में पता चला कि ये काफी समय से लूटपाट और चोरी जैसी वारदातों को अंजाम देते आ रहे थे. इतना ही नहीं, 2015 में दिल्ली के जामिया नगर में हुए मर्डर में भी इनमें से एक आरोपी का हाथ था. वहीं पकड़े गए आरोपी पर यूपी में 50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था.दिल्ली पुलिस को इन गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा और 3 जिंदा कारतूस समेत चोरी की गई गोल्ड की चेन भी बरामद कर ली है. पुलिस इन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद और कई दर्जनों वारदातों को सुलझाने का दावा कर रही है.                                                                          


Comments