मुंबई में मतदान, काजोल-अजय देवगन, माधुरी ने द‍िए वोट

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में महाराष्ट्र की 17 सीटों पर वोटिंग हो रही है, ज‍िनमें से 6 सीटें मुंबई की हैं. जिन पर कुल 116 उम्मीदवार मैदान में हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर बॉलीवुड स‍ितारों में भी जबरदस्त जोश देखने को मिल रहा है. 


प्र‍ियंका चोपड़ा इन द‍िनों मुंबई में हैं. उन्होंने मुंबई में सोमवार को हो रही वोट‍िंग में शामिल होकर अपना वोट डाला. प्र‍ियंका ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीड‍िया पर शेयर की है. इस तस्वीर में एक्ट्रेस ने ल‍िखा, यही वो पल है जो मायने रखता है. हर वोट एक आवाज है जो काउंट होगी. रेखा ने बांद्रा के बूथ नंबर 283 में वोट द‍िया. अजय देवगन वोट‍िंग के लिए काजोल और बेटे युग के साथ पहुंचे.परेश रावल अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे. भोजपुरी अभिनेता रविकिशन मुंबई के गोरेगांव में वोट डालने पहुंचे. रवि यूपी की गोरखपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में हैंब‍िजनेसमैन अन‍िल अंबानी ने वोट डाला. 


Comments