लंबे इंतजार के बाद यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा के परिणाम 27 अप्रैल को जारी कर देगा. जानेें- किन- किन तरीकों से कर सकते हैं चेक
रिजल्ट की घोषणा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के मुख्यालय से की जाएगी. छात्र 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबासाइट Upresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. इसी के साथ छात्र यूपी बोर्ड का डायरेक्ट रिजल्ट " India Today Education" की वेबसाइट पर देख सकते हैं.
वहीं परिणाम जारी होने के बाद सभी परीक्षार्थी अपने नतीजे देखने की कोशिश करेगे, ऐसी स्थिति में वेबसाइट क्रैश हो सकती है. इस स्थिति में छात्र नीचे दी गई वेबसाइट पर अपने परिणाम देख सकते हैं.
UP Board Class 10 and Class 12 Result: इन वेबसाइट्स पर देखें अपना रिजल्ट
- results.nic.in
- upmsp.edu.in
- upresults.nic.in
- upmspresults.up.nic.in
- www.examresults.net
- www.indiaresults.com
आपको बता दें, इस साल पहली बार ऐसा हुआ है जब यूपी बोर्ड की परीक्षा 16 दिनों तक आयोजित की गई हो. 10वीं की परीक्षा का आयोजन 7 फरवरी से शुरू हुई और 28 फरवरी को हुआ था. वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षा 7 फरवरी से शुरू हुई और 2 मार्च 2019 को समाप्त हुई.
बोर्ड के रिकॉर्ड के अनुसार, इस साल बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में कुल 58,06,922 छात्र उपस्थित हुए थे. इसमें से हाईस्कूल में 31,95,603 छात्रों ने थे, जबकि कक्षा 12 की परीक्षाओं के लिए 26,11,319 थे.
इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 8,354 परीक्षा केंद्र आयोजित किए गए थे. जिसमें 1,314 केंद्र संवेदनशील और 448 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र थे. नकल और धोखाधड़ी जैसे अपराधों से बचने से के लिए यूपी बोर्ड ने पिछले साल की तरह इस साल भी काफी सख्ती बरती थी जिसकी वजह से इस साल 6,52,881 छात्रों ने परीक्षा को बीच में छोड़ दिया था.
UP Board Class 10 and Class 12 Result: यहां जानें- कैसे चेक सकते हैं 10वीं-12वीं की परीक्षा
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट , upresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2- 'UP Board Result 2019' पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अपना रोल नंबर भरें.
स्टेप 4- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
स्टेप 5- मांगी गई जानकारियां भरें.
स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.
छात्र बिना इंटरनेट रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए पहले एक मैसेज करना होगा. उसके बाद रिजल्ट जारी होते ही मैसेज के माध्यम से रिजल्ट से उपलब्ध करवा दिया जाएगा.
10वीं कक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए लिखना होगा
UP10 रोल नंबर लिखें और इसे 56263 पर भेज दें.
12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए लिखना होगा
UP12 रोल नंबर लिखें और 56263 पर भेज दें.
3.20 करोड़ आंसरशीट का मूल्यांकन
आपको बता दें, परीक्षा के बाद, कुल 3.20 करोड़ आंसरशीट का मूल्यांकन 230 मूल्यांकन केंद्रों पर किया गया था. जिसकी जिम्मेदारी 1.25 लाख शिक्षकों की दी गई थी. वहीं 10वीं परीक्षा की 1.90 करोड़ आंसरशीट का मूल्यांकन 45732 शिक्षकों को दी गई थी. बता दें, कक्षा 12वीं की आंसरशीट की संख्या 1,30 करोड़ थीं.
Comments