योगी की एंटी रोमियो स्क्वायड की कामयाबी, 9 महीने में हर दिन दर्ज हुए 6 केस


अमन न्यूज़  योगी सरकार की अहम मुहिम के तहत गठित एंटी रोमियो स्क्वायड के आंकड़े सामने आए हैं. जिसके तहत हर दिन मनचलों के खिलाफ 6 केस दर्ज किए गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, 9 महीने की अवधि में 3003 लोगों पर शिकंजा कसा गया है. योगी सरकार इसे बड़ी उपलब्धि के तौर पर देख रही है और गणतंत्र दिवस के मौके पर इसकी लिस्ट जारी की जाएगी.विधानसभा चुनाव से पहले प्रचार के दौरान बीजेपी ने सूबे में महिला सुरक्षा को बड़ा मुद्दा बनाया था. जिसके तहत पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में भी एंटी रोमियो स्क्वायड के गठन वादा किया गया था. योगी आदित्यनाथ ने सत्ता में आते ही अवैध बूचड़खानों पर पाबंदी और एंटी रोमियो स्क्वायड जैसे फैसले तुरंत लिए थे. इसके बाद से ही एंटी रोमियो स्क्वायड टीम महिलाओं से बदसलूकी करने वालों पर शिकंजा कस रही है.22 मार्च से 15 दिसंबर की रिपोर्टइस संबंध में सरकार के मुख्य सचिव राजीव कुमार की तरफ से सोमवार को सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर स्क्वायड की उपलब्धियां बताई हैं. ये रिपोर्ट 22 मार्च से 15 दिसंबर के बीच की है. इस दौरान 9.33 लाख लोगों को चेतावनी दी गई है और 21 लाख लोगों की जांच की गई है. जबकि 1706 एफआईआर दर्ज की गई हैं.अब भले ही सरकार गणतंत्र दिवस के मौके पर एंटी रोमियो स्क्वायड की उपलब्धियां गिनाने जा रही है. लेकिन इसके गठन के बाद से तमाम जगहों से ऐसी तस्वीरें सामने आई थीं, जिससे स्क्वायड को आलोचना का सामना करना पड़ा था.


Comments