Skip to main content
विपक्ष ने बताया अब तक का सबसे बड़ा घोटाला
नोटबंदी को सबसे बड़ा घोटाला बताते हुए विपक्षी पार्टियों ने मंगलवार को एक वीडियो जारी की. इस वीडियो में दिखाया गया है कि 31 दिसंबर के बाद भी नोट बदले जा रहे थे. हालांकि, विपक्षी पार्टियों ने इस वीडियो की पुष्टि नहीं की.

दो साल पहले केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा की गई नोटबंदी पर मंगलवार को विपक्ष ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. विपक्ष की कई पार्टियों ने नोटबंदी को अभी तक का सबसे बड़ा घोटाला बताया और एक वीडियो भी जारी किया. विपक्ष के द्वारा जारी वीडियो में दावा किया जा रहा है कि 31 दिसंबर 2016 के बाद भी बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं की मदद से नोट बदले जा रहे थे. विपक्षी नेताओं की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के कपिल सिब्बल, रणदीप सुरजेवाला, अहमद पटेल, गुलाम नबी आज़ाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, राजद के मनोज झा, शरद यादव शामिल रहे. यहां नेताओं की तरफ से एक वीडियो दिखाया गया.
Comments