Skip to main content
राह चलते किसी को उठाकर ATM निकलवा लेते थे पैसे, 5 आरोपी गिरफ्तार
गुड़गांव पुलिस की स्पेशल टीम ने एक मुठभेड़ के बाद पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ये सारे बदमाशों के गैंग के ऊपर हत्या, लूट और अपहरण के 20 से ज्यादा मामलों में थे. इन बदमाशों में तीन के ऊपर इनाम भी घोषित था.
अमन न्यूज़ बदमाश राह चलते किसी को उठाकर गाड़ी में बैठा लेते थे और एटीएम से पैसे निकलवा लेते थे. अगर एटीएम में ज्यादा पैसे दिखे तो उसका अपहरण कर लेते थे और फिरौती मांगते थे. इनके अड्डे से 49 लाख नकद और लूट की दो गाड़ियां बरामद हुई हैं.पुलिस ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले ही इस गैंग ने एक डॉक्टर के बेटे का अपहरण किया और उनसे 50 लाख की फिरौती मांगी. बदमाशों ने फिरौती लेने के बाद डॉक्टर के बेटे को रिहा कर दिया.इस घटना के बाद से ही पुलिस इस गैंग के पीछे पड़ी थी. इन बदमाशों पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूटपाट और अपहरण जैसी संगीन धाराओं में करीब 20 से ज्यादा केस दर्ज हैं.दरअसल पुलिस को खबर मिली थी कि इस गैंग में शामिल 5 बदमाश गुरुवार की सुबह किसी वारदात को अंजाम देने वाले हैं. खबर मिलते ही गुड़गांव पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी.पुलिस ने जैसे ही बदमाशों को देखा पुलिस ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलानी शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और अपनी मुस्तैदी दिखाते हुए सभी बदमाशों को पकड़ लिया. पकड़ में आए बदमाशों के नाम जोगेंद्र, शिवा, दीपक, कमल और अमितेश हैं. पुलिस ने इनके पास से 4 पिस्टल, 10 गोलियां बरामद की हैं. पूछताछ के बाद पुलिस ने इनके अड्डे से 49 लाख कैश और लूट की 2 गाड़ियां बरामद की हैं.पुलिस ने यह भी बताया कि इस गैंग के बदमाश राह चलते किसी को भी उठा लेते थे और उसके एटीएम से कैश निकाल कर उसे छोड़ देते थे. अगर एकाउंट में कैश ज्यादा दिख जाता तो फिऱ घरवालों से फिरौती वसूलते थे.पुलिस के मुताबिक ये गैंग अपहरण के मामलों में ज्यादा शामिल था. इस गैंग की गिरफ्तारी के बाद अब तक हत्या, लूट, और अपहरण जैसी 20 से ज्यादा वारदात का खुलासा हो चुका है.
Comments