अमन न्यूज़ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव परिवार संग रविवार को लखनऊ मेट्रो में सवारी करने पहुंचे. अखिलेश और उनके परिवार ने मुंशी पुलिया से लेकर एयरपोर्ट तक मेट्रो में सफर किया. इस दौरान अखिलेश के साथ पत्नी डिम्पल यादव और बच्चों के साथ साथ-सपा के कद्दावर नेता आजम खान उनके बेटे और वरिष्ठ नेता अहमद हसन भी थे.मेट्रो के सफर में अखिलेश सहित उनका पूरा परिवार बहुत खुश नजर आ रहा था. सफऱ के दौरान उन्होंने यात्रा कर रहे दूसरे लोगों से बातचीत की और फोटो खिंचवाई. वहीं पत्नी डिम्पल ने भी लोगों का हालचाल जाना.अखिलेश ने अपने ट्विटर एकाउंट पर कुछ तस्वारें भी शेयर की हैं जिसमें उन्होंने हर तस्वीर के लिए एक कैप्शन भी लिखा है. एक तस्वीर के कैप्शन में अखिलेश ने लिखा है हम मुंशीपुलिया में हैं और लखनऊ मेट्रो की रेड लाइन पर सफर शुरू कर रहे हैं. आगे उन्होंने लिखा कि हम सोशल इंजीनियरिंग जो कुछ लोगों को फायदा पहुंचाती है या फिर टेक्नोलॉजी जो बहुत से लोगों को फायदा देती है के बीच चयन कर सकते हैं. आप जो भी हो, लखनऊ मेट्रो आपकी सेवा में है.एक और तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि लखनऊ के दिल में- हजरतगंज. मैं आपको बेहतर देश के लिए हमारे देश को बदलने के लिए एक यात्रा पर शामिल होने के लिए आमंत्रित करता हूं. कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग हमें कैसे बांटने की कोशिश करते हैं. भारत एकजुट है. प्यार और भाईचारे की हमारी भावना को हराया नहीं जा सकता. हमारे किसान हमें खिलाने के लिए सिर्फ हमारे आभार के लायक नहीं हैं. हमें भंडारण और माल ढुलाई बुनियादी ढांचे का निर्माण करना होगा जो हमारे छोटे किसानों को दुनिया को खिलाने और स्वयं लाभ प्राप्त करने देगा.पिछले दिनों लखनऊ में कश्मीरी युवकों पर हुई हमले की घटना को लेकर अखिलेश ने ट्वीट किया कि विकास संपर्कों के माध्यम से संभव है. सभी को व्यापार की इजाजत होनी चाहिये, सुरक्षा का माहौल बनाना चाहिये. किसी व्यापारी के साथ महज इस बात को लेकर मारपीट नहीं की जानी चाहिये कि वह अलग अंदाज में हिन्दी बोलता है.लोकसभा चुनाव 2019 के तारीखों की घोषणा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. चुनाव आयोग आज प्रेस कांफ्रेस कर चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है. तारीखों की एलान होते ही आचार संहिता भी लागू हो जाएगी. बता दें कि वर्तमान लोकसभा का कार्यकाल तीन जून को खत्म हो रहा है.इसके साथ ही पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का भी एलान हो सकता है.
Comments