जौनपुर में सिलेंडर धमाका, अब तक 5


धमाका दुकान में रखे एक सिलेंडर में हुआ. अब तक 5 लोगों के मरने की खबर है. कुछ लोग घायल हैं जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.


अमन न्यूज़ उत्तर प्रदेश के जौनपुर में गुरुवार को बड़ा सिलेंडर धमाका हुआ जिसमें अब तक 5 लोगों के मरने की खबर है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक दुकान में रखे ऑक्सीजन सिलेंडर में धमाका हुआ जिससे इतनी बड़ी घटना सामने आई.  इस हादसे में जख्मी लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. मामले की छानबीन के लिए जिले के मजिस्ट्रेट और एसपी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. राहत और बचाव का काम जारी है. जिस दुकान में यह धमाका हुआ, वह जौनपुर के वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है.शहर के लाइनबाजार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग के पास दुकान में आक्सीजन गैस सिलेंडर फट जाने से पांच लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घटना गुरुवार शाम 5 बजे की है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मलबे में दबे लोगों को निकालकर अस्पताल भेजा. सिलेंडर फटने से मकान और दुकान को बुरी तरह नुकसान पहुंचा है.उधर लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और घायलों की समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिए हैं. जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने बताया, ‘‘जगदीशपुर निवासी हरिश्चंद्र पटेल अपने घर के नीचे बने दुकान में गुरुवार की शाम लगभग 5 बजे तेज धमाके के साथ आक्सीजन सिलेंडर फट गया. धमाका इतना जोरदार था कि दुकान पूरी तरह से जमींदोज हो गई. मलबे में दुकान में मौजूद लोग दब गए. इतना ही नहीं दुकान के सामने से गुजर रहे राहगीर इस हादसे की चपेट में आ गए. घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. जिसकी जानकारी होने पर पुलिस और दमकल दस्ता मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गया.’सूचना मिलते ही जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी और पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी भी मौके पर पहुंच गए और मलबे में दबे लोगों को निकालकर आनन-फानन में जिला अस्पताल भेजा गया. मौके पर मलबे से दो लाश निकली जबकि तीन की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि घटना में मारे गए पांच लोगों में से तीन की शिनाख्त प्रेम प्रकाश सिंह, रामयश यादव और आशू के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि बाकी दो शवों की शिनाख्त की जा रही है. वहीं दूसरी ओर एक व्यक्ति के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल राहत और बचाव में जुटी टीम उसकी तलाश कर रही है. (इनपुट एजेंसी से)



Comments