Skip to main content
हिना खान- किससे कर रही हैं शादी
अमन न्यूज़ हिना खान ने इंस्टाग्राम पर कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें अपलोड की हैं, जिसमें वह बंगाली दुल्हन के अवतार में नजर आ रही हैं। 'कसौटी जिंदगी' के आने वाले कुछ एपिसोड्स में वह इसी लुक में नजर आएंगी।
कसौटी ज़िन्दगी की टीआपी के रेस में काफी आगे चल रहा है। अनुराग और प्रेरणा के जीवन में नाटक करने वाली कोमोलिका यानि हिना खान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं। पांच घंटे पहले शेयर की गई हिना की इन तस्वीरों ने इंटरनेट पर मानों तहलका मचा दिया हो। इन तस्वीरों को ढेर सारे लाइक्स मिल रहे हैं। हिना की हॉट वर्कआउट फोटोज से लेकर उनका ब्राइडल अवतार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैकअप से लेकर खूबसूरत लहंगे तक हिना ने ब्राइडल लुक को काफी अच्छी तरह से कैरी किया है।कसौटी जिंदगी के आने वाले कुछ एपिसोड में हिना खान को अनुराग के साथ शादी करते हुए दिखाया जाएगा। टीवी पर आइकॉनिक रोल निभाने वाली हिना खान असल जिंदगी में बड़ी ही प्यारी हैं। उनके फैंस उन्हें तहे दिल से चाहते हैं। हिना खान की यह तस्वीर देख कर फैंस ने अंदाजा लगा लिया है कि वह कसौटी के आने वाले एपीसोड में बंगाली दुल्हन बनेंगी।
Comments