गोरखपुर-बस्ती मंडल: बीजेपी की लिस्ट में चल रहा है जोड़-तोड़, किसी का कटा टिकट तो किसी को मिला जीवनदान
बता दें कि यूपी में कुल 80 लोकसभा सीट हैं. किसी भी दल को सरकार बनाने के लिए इस राज्य में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करना जरूरी है. इस बार राज्य में कुल 7 चरणों में चुनाव
लोकसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है. उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के साथ ही पिछली बार जीत का परचम लहराने वाले कई बीजेपी सांसदों की भी सांसें अटकी हुई है. क्योंकि ये तय नहीं है कि उन्हें टिकट मिलेगा कि नहीं. गोरखपुर-बस्ती मंडल की नौ सीटों पर भी कमोबेश ऐसा ही हाल रहा है. छह सीटों पर तो बीजेपी ने पत्ते खोल दिए हैं. लेकिन, वीआईपी कही जाने वाली गोरखपुर, जूताकांड से सियासत गर्माने वाली संतकबीरनगर और देवरिया सीट पर भाजपा ने पत्ते नहीं खोले हैं. वहीं कुशीनगर सीट से सिटिंग एमपी का टिकट कट गया है. बांसगांव और बस्ती सीट पर भी सिटिंग एमपी पर तलवार लटक रही थी. लेकिन, उन्हें जीवनदान मिल गया है.बस्ती मंडल की कुल नौ लोकसभा सीटों पर भी बीजेपी के टिकट पर साल 2014 में जीत करने वाले सांसदों पर भी तलवार अटकी रही है. ज्यादातर को ये डर सता रहा था कि किन्हीं कारणों से उनका टिकट न कट जाए. मंगलवार को जारी हुई लिस्ट में ज्यादातर के साथ मंगल ही हुआ. लेकिन, कुशीनगर से बीजेपी सांसद राजेश पाण्डेय का टिकट कट गया. उनकी जगह कांग्रेस की खड्डा सीट से पूर्व में एमएलए रहे विजय दुबे को टिकट दिया गया है. ये वही विजय दुबे हैं जिन्होंने राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में क्रास वोटिंग कर सुर्खियां बिटोरी थी. हियुवा से करियर शुरू करने वाले विजय दुबे ने साल 2009 में कांग्रेस का दामन थाम लिया. इसके बाद उन्होंने साल 2012 में कांग्रेस के टिकट पर खड्डा से एमएलए का चुनाव लड़कर जीत हासिल की. माना जा रहा है कि योगी खेमे का होने के कारण उन्हें इस बार टिकट दिया गया है.गोरखपुर में दो लोकसभा सीटों में पहली गोरखपुर सदर लोकसभा सीट से उपचुनाव में हार के बाद से ही बीजेपी संशय की स्थिति में है. बीजेपी शीर्ष नेतृत्व ये तय नहीं कर पा रहा है कि सपा से उपचुनाव में सांसद बनकर बीजेपी के हाथों से उनकी तय सीट छीनने वाले संभावित सपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद के खिलाफ किसे मैदान में उतारा जाय. हालांकि, ये भी हो सकता है कि सपा-बसपा गठबंधन द्वारा उम्मीदवार की घोषणा का बीजेपी शीर्ष नेतृत्व जोड़-तोड़ के लिए इंतजार कर रहा हो. वहीं बांसगांव लोकसभा सीट पर दो बार से सांसद रहे कमलेश पासवान पर जमीन कब्जा के मामले में मुकदमा होने और सीएम योगी की नाराजगी से उनका टिकट कटने की संभावना जताई जा रही थी. लेकिन, शीर्ष नेतृत्व के पास कोई अन्य विकल्प नहीं होने के कारण फिर से कमलेश पासवान को मैदान में उतारा गया है.
Comments