Skip to main content
चल रही थी बर्थडे पार्टी, दोस्तों ने दोस्त को मार डाला

अमन न्यूज़ पंजाब के मोहाली जिले में कत्ल का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां तीन युवकों ने अपने ही एक साथी को बेरहमी के साथ मार डाला. चारों युवक कत्ल से पहले अपनी एक महिला मित्र के घर पर बर्थडे पार्टी करने पहुंचे थे. लेकिन वहीं किसी विवाद के चलते तीन लड़कों ने अपने एक दोस्त को चाकू से गोद डाला. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.हत्या की यह घटना मोहाली के नयागांव की है. पुलिस के मुताबिक रमन, मोहित, रंजीत और गुता नामक चार लड़के अपनी एक दोस्त के घर सिंघादेवी कालोनी में जन्मदिन की पार्टी मनाने गए थे. वहां मोहित, गुता और रंजीत ने देखा कि उस लड़की की दोस्ती रमन से कुछ ज्यादा ही गहरी थी. ये बात उन तीनों को नागवार गुजरी. इसी बात को लेकर तीनों रमन से झगड़ा करने लगे.इसी दौरान बात इतनी बढ़ गई कि उन तीनों चाकू निकालकर रमन के गले पर वार कर दिया. रमन लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा. कुछ देर में ही उसकी मौत हो गई. रमन बलौंगी का रहने वाला था. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी लड़के मौके से फरार हो गए.घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर जाकर पुलिस ने रमन का शव कब्जे में ले लिया. पंचनामे की कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. नयागांव थाना पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने दबिश देकर हत्या के दो आरोपियों को महज 12 घंटे में ही धरदबोचा जबकि तीसरे आरोपी की तलाश में दबिश जारी है. पुलिस मृतक की दोस्त से भी पूछताछ कर रही है.
Comments