आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर को मांकड़िंग कर विवाद को जन्म दे दिया.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने दावा किया कि विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी समेत आईपीएल कप्तानों ने एक बैठक में तय किया था कि लीग में किसी बल्लेबाज को मांकड़िंग से आउट नहीं किया जाएगा. किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर. अश्विन ने सोमवार को राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर को 'मांकड़िंग' कर विवाद को जन्म दे दिया. शुक्ला ने कहा कि कप्तानों और मैच रेफरियों की बैठक में यह तय किया गया था कि इस तरह से किसी बल्लेबाज को आउट नहीं किया जाएगा. उस बैठक में रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान विराट कोहली और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी मौजूद थे.
Comments