भाजपा ने कांग्रेस की NYAY योजना पर तंज कसते हुए एक वीडियो जारी किया है. जिसमें राहुल गांधी पत्रकार के द्वारा अर्थव्यवस्था पर पूछे गए सवाल के जवाब में राफेल को लेकर बात कर रहे हैं.

लोकसभा चुनाव की लड़ाई इस बार डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी जोरों से लड़ी जा रही है. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस सोशल मीडिया पर आमने-सामने हैं. सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने NYAY योजना का ऐलान किया और लोकसभा चुनाव के लिए सबसे बड़ा दांव चल दिया. इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब राहुल गांधी से अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले इसके असर को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि मैं राफेल पर जवाब नहीं दूंगा भारतीय जनता पार्टी की ओर से राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस का एक वीडियो जारी किया गया है. जिसमें दावा किया गया किया है कि जब सवाल सब्सिडी पर हुआ तो जवाब राफेल पर दिया गया. राफेल राहुल गांधी के लिए एक मानसिक अवस्था है वीडियो में पत्रकार सवाल पूछ रहा है, ‘’ये जो दौर चल रहा है अर्थव्यवस्था में पिछले कुछ सालों में, जो भी सब्सिडी है या फिर इस तरह की स्कीम है उसपर फेज़ आउट कर रही है सरकार. वो पैसा नहीं देना चाहती है, क्योंकि इससे अर्थव्यवस्था पर बोझ पड़ता है.’’ इस पर राहुल गांधी ने जवाब दिया, ‘’...आज मैंने न्याय की बात की, तो आप मुझे राफेल पर सवाल पूछ रहे हो..मैं राफेल पर या इन चीज़ों पर आज बात नहीं करना चाहता’’. BJP का ये ट्वीट अभी तक 9 हज़ार से ज्यादा बार रिट्वीट किया जा चुका है. इस वीडियो के अलावा मंगलवार को भी भाजपा के ट्विटर पर NYAY योजना में कांग्रेस के धोखे पर एक वीडियो डाला गया. इसमें कहा गया है कि कांग्रेस 24 घंटे में ही अपने वादे से पलट गई है, सोमवार को राहुल गांधी ने कहा था कि इस स्कीम के तहत गरीबों की आय को 12 हज़ार रुपये तक किया जाएगा यानी उनकी आय 12 हज़ार से जितनी कम होगी उतने रुपये सरकार की ओर से दिए जाएंगे.
Comments